श्रीपुर अंचल में मना धूम-धाम से उर्स-ए- गरीब नवाज
बंगाल मिरर, जामुड़िया : श्रीपुर छतिमडंगा में ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के सालाना उर्स के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी डेग फातिहा किया गया। जानकारी के मुताबिक अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर बड़े ही धूमधाम से डेग फातिहा होता है जिसकी याद में आज सभी जगहों पर डेग फातिहा करवाया जाता है।




सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 808 वां सालाना उर्स के मौके पर कुरआन-ख्वानी ,मिलाद-उन-नबी एवं फातिहा का आयोजन किया गया। मोहम्मद नूरुद्दीन ने ख्वाजा साहब की फ़ज़ीलत बयां करते हुए कहा कि जो शख्स अल्लाह और उनके वलियों के बताएं हुए रास्तें पर चलते है उसको किसी दूसरे के सामने अपना हाथ फैलाना नहीं पड़ता है। दुनिया भर के लोग अजमेर शरीफ जाकर ख्वाजा साहब की दरगाह पर मुराद मांगते है।
इस मौके पर हाफिज कुर्बान अली, हाफिज मोजस्सिम , मोहम्मद साजिद, मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद नौसाद, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद सलाउद्दीन,मोहम्मद कलामुद्दीन, मोहम्मद जावेद , मोहम्मद आसिफ इराकी, दानिश असलम, सुजीत,मोहम्मद साजिद,प्रिंस आदि उपस्थित थे।