रेलपार में कांग्रेस का विजय जुलूस
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 25 से जीते कांग्रेस पार्षद एसएम मुस्तफा की जीत की खुशी में मंगलवार शाम को विजय जुलूस निकाला गया। इसमें एसएम मुस्तफा के साथ कांग्रेस नेता प्रसेनजीत पुइतंडी और अन्य शामिल हुए। जुलूस ने पूरे वार्ड की परिक्रमा की।
गौरतलब है कि एसएम मुस्तफा काफी पुराने कांग्रेस नेता है। कई दिग्गज नेता कांग्रेस छोड़कर चले गये, लेकिन उन्होंने कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ा और अब कांग्रेस के टिकट पर ही टीएमसी के हाजी नसीम अंसारी को हराकर पार्षद चुने गये। उन्होंने जीत का श्रेय वार्ड की जनता को दिया।