ASANSOL-BURNPUR

SAIL मैनेजमेंट के तानाशाही रवैए के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा : हरजीत सिंह

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर:आज सुबह इंटक बर्नपुर कार्यालय में, इंटक कार्यकारणी की बैठक की गई। मीटिंग की शुरुवात यूनियन के महासचिव हरजीत सिंह ने मीटिंग का एजेंडा रखा आगामी 24 फरवरी नई दिल्ली में होने वाली एनजेसीस (NJCS) सब कमिटी की बैठक होने जा रही है, कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण के अधूरे मुद्दे जैसे की पे स्केल , HRA, ,1.1.2017 से 31.3.2020 तक के एरियर, ग्रेच्युटी सेलिंग, 1.4.2020 से पर्क्स एरियर का भुगतान , इन सब के अलावा एक एनजेसीएस सब कमिटी सेल में कार्यरत ठिकेदार मजदूरों के वेतन पुनरीक्षण पर चर्चा सेल मैनेजमेंट के साथ किया जाएगा।


मीटिंग में यूनियन अधिकारियों ने महासचिव सह NJCS सब कमिटी के सदस्य हरजीत सिंह जी से पूरे विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया , और यह निर्णय लिया गया की, पे स्केल में S 11 GRADE के कर्मचारियों का एंड स्केल ऐसा हो जिससे किसी भी कर्मचारियों को बेसिक और इंक्रीमेंट में किसी भी प्रकार का आर्थिक नुकसान न हो, ग्रेच्युटी सिलिंग समेत सब्सिडियरी और LTA LLTC कटौती को स्वीकार नहीं किया जायेगा, और इस तरह के तानाशाही वाले मैनेजमेंट के रवैए के खिलाफ पूरे सेल में बृहतम आंदोलन किया जाएगा।


सेल के ठिकेदार मजदूरों के लिए सेंट्रल लेबर वेज नियमानुसार निर्धारित वेज समेत महंगाई भत्ता की मांग रखी जायेगी।
आज की सभा में यूनियन के अध्यक्ष गौरी शंकर सिंह, बिजॉय सिंह, अजय रॉय, मोहम्मद अनवर, प्रेम नारायण सिंह, महेश अग्रवाल, ओम प्रकाश सिंह, अजय दुबे, बिपलब माझी, आतिश सिन्हा, धर्मेद्र यादव, प्रवीण कुमार, बिनोद मालाकार समेत सैकड़ों की संख्या में इंटक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *