Asansol में लोन न चुकाने पर HDFC Bank ने संपत्ति पर लिया कब्जा
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : Asansol में लोन न चुकाने पर HDFC Bank ने संपत्ति पर किया कब्जा। आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत इस्माइल इलाके में कड़ी सुरक्षा के साथ मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में HDFC Bank ने लोन न चुकाने पर एक मकान पर कब्जा लिया। इस घटना को लेकर इलाके में चर्चा होती रही।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदीप एंटरप्राइज द्वारा 2013 में 25 लाख रुपये का लोन HDFC Bank से लिया गया था। वहीं मकान को गिरवी रखकर लोन लिया गया था। लेकिन नियमित रूप से लोन का भुगतान न करने पर बकाया राशि बढ़कर 75 लाख रुपये हो गई। बैंक का दावा है कि उनलोगों ने कई बार लोन भुगतान को लेकर नोटिस दिया। लेकिन बकायेदार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
जिसके बाद बैंक ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तथा भारी संख्या में पुलिस की उपस्थिति में 5 कट्ठा से अधिक जमीन पर बने मकान को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की मौजूदगी में बैंक ने घर को सील कर दिया। गौरतलब है कि आसनसोल के विभिन्न हिस्सों में लोन का भुगतान न करनेवालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।