ASANSOL

Asansol में बंद के विरोध में तृणमूल का जुलूस

बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल : Asansol में बंद के विरोध में तृणमूल का जुलूस भाजपा के बंगाल बंद के विरोध में टीएमसी ने जुलूस निकाला। टीएमसी नेताओं ने लोगों से हाथ जोड़कर बंद के विरोध की अपील की। इस दौरान पार्षद उत्पल सिन्हा, राजेश तिवारी, बबीता दास डॉ देबाशिष सरकार, उषा रजक,  भानु बोस, सुदीप चौधरी, मदन मोहन चौबे, विश्वरूप दत्ता रॉय, मो. साजिद,  तृप्ति चटर्जी, सोमा घोष, सुजान दां आदि थे।


गौरतलब है कि बंद का असर शिल्पांचल में देखने को नहीं मिला। शिल्पांचल में सभी कार्यालय, स्कूल, बाजार  खुली थी।। कही से किसी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। इस दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग थी और सड़कों में सामान्य दिनों की तरह चहल पहल थी 

read also Asansol में Bangal Bandh जगह-जगह भाजपाइयों का प्रदर्शन पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *