Asansol में Bangal Bandh जगह-जगह भाजपाइयों का प्रदर्शन पुलिस ने किया गिरफ्तार
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल: ( Asansol News Live Today)Asansol में Bangal Bandh अब तक कोई असर नहीं बंद को सफल बनाने के लिए जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है आसनसोल गिरजा मोर में भाजपा कार्यकर्ता सड़क जाम कर रहे थे वहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया बर्नपुर में भी दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया नियामतपुर में पार्षद सोनू तुलसियान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सड़क जाम किया
, भाजपा और टीएमसी समर्थक उतरेंगे सड़क पर टकराव की आशंका। निकाय चुनाव में कथित हिंसा के विरोध में भाजपा द्वारा बुलाए गए 12 घंटा बंगाल बंद का समाचार लिखे जाने तक आसनसोल में कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है वही जगह जगह पर पुलिस सुरक्षा के लिए तैनात है बसे चल रही है स्कूल खुले हैं गौरतलब है कि राज्य सरकार ने सरकारी संस्थानों को खोलने के साथ ही निजी संस्थान और बाजारों को भी खोलने की अपील की है।
आसनसोल में सुबह 9:00 बजे भाजपा कार्यकर्ता गिरजा मोड़ पर विरोध करेंगे। इस दौरान टकराव की आशंका जताई जा रही है वही बस स्टैंड में सुबह से यूनियन नेता राजू आहलूवालिया डटे हुए हैं 12:00 बजे तृणमूल की ओर से बीएनआर से अभिजीत घटक के नेतृत्व में जुलूस निकाला जाएगा
संजीव यादव, बराकर ।पश्चिम बंगाल नगर पालिका चुनाव में हुए हिंसा के विरोध में भारतीय जनता पार्टी कुल्टी मंडल 2 द्वारा 12 घंटा बंगाल बन्द के समर्थन में पथ अवरोथ किया गया स्थानीय बिधायक डाक्टर अजय पोदार के ने बराकर बस स्टैंड में 12 बजे करीब सेकड़ो कार्यकर्ता शहीत सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया । वही बन्द को बुलाए जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ सुबह से ही बराकर स्टेशन रोड के खुले दुकानों को बंद करवाया ।वही दूसरी और डिसडगड में भाजपा नेता अभिजीत आचर्य एवं पार्षद इंद्राणी आचार्य ने सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया ।बराकर में विरोध जताते हुए बिधायक डाक्टर अजय पोदार ने कहा कि तृणमूल कोंग्रेश वोट करवाती हुए और बूथ लूट कर जितना चाहती है पुलिस टीएमसी के कार्यकर्ता हो कर कार्य कर रही है चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं के साथ अभद्र व्हवहार किया है भाजपा इसकी घोर निदा करती है ।