ASANSOL

IRCTC Bharat Darshan 900 रुपए रोजाना में दक्षिण भारत यात्रा, 20 मार्च से

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू/ साबिर अली, आसनसोल:IRCTC Bharat Darshan दक्षिण भारत यात्रा ट्रेन 20 मार्च से कृपया शुरू होगी पश्चिम बंगाल बिहार एवं झारखंड के लोग ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे। आसनसोल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईआरसीटीसी की ओर से बताया गया कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( IRCTC) के द्वारा दक्षिण भारत टूरिस्ट ट्रेन – इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड जो कि रेल मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार का उपकम है तथा रेलवे बोर्ड के वित्तीय वर्ष 2021-2022 में निर्देशानुसार तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेन का आयोजन किया जा रहा है । तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेन योजना के आधार पर , इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन , ने दक्षिण भारत दर्शन पर्यटक ट्रेन यात्रा को दिनांक 20 मार्च से चालू करने का निर्णय लिया गया है ।

यह कार्यक्रम 10 रात ओर 11 दिन का होगा । जिसके अंतर्गत तिरुपति , मदुरै , रामेस्वरम , कन्याकुमारी एवं पूरी मंदिर के दर्शन कराये जायेंगे । उपरोक्त यात्रा दिनांक 20 मार्च को तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन द्वारा मुंगेर से प्रारम्भ होकर भागलपुर सुल्तानगंज , कहलगांव , साहिबगंज , तीनपहाड़ , बरहरवा , पाकुड़ , रामपुरहाट,बोलपुर, बर्दवान , डानकुनी , अन्दुल , मेचेदा , खड़गपुर होते हुए जाएगी । यात्रा का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड , द्वारा उचित एवं किफायती दर के आधार पर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन का शुल्क सिर्फ Non Ac 900 / – और एसी के लिये 1500 / – है । अतः 11 दिनों की दर्शन यात्रा का कुल पैकेज शुल्क रु .10395 / – नान एसी के लिये और एसी के लिये 17325 / – है । – कोरोना महामारी के बाद समाज के लोगो के बीच नकारात्मकता को कम किया जा सके इसके लिए रेलवे के द्वारा इस तरह की स्पेशल ट्रेन चलने का प्रयास किया जा रहा है ।

तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेन कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत चलायी जाएगी । जिसमे यात्रियों को निम्नलिखित अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी इस पैकेज के अंतर्गत नान ऐसी के लिये यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा , धर्मशाला में रात्रि विश्राम , शाकाहारी भोजन ( चाय , कॉफी , नाश्ता , लंच , डिनर ) की व्यवस्था एवं नॉन ए.सी. बसों द्वारा दार्शनिक स्थानों का भ्रमण , यात्रा बीमा इत्यादि की सुविधा उपलब्ध हैं । और ऐ सी के लिये यात्रियों को 3 ऐसी क्लास में यात्रा होटल में रात्रि विश्राम , शाकाहारी भोजन ( चाय , कॉफी , नाश्ता , लंच , डिनर ) की व्यवस्था एवं नॉन ए.सी. बसों द्वारा दार्शनिक स्थानों का भ्रमण , यात्रा बीमा इत्यादि की सुविधा उपलब्ध हैं ।

सभी कोचेस एवं पैंट्री कार का समय समय पर सेनेटाइजेशन किया जायेगा । . सभी डोरमेटरी एवं रूम्स का गेस्ट के चेक इन होने के पहले सेनेटाइजेशन किया जायेगा । • सभी वाशरूम का समय समय पर सफाई किया जायेगा । सभी सतह जैसे दरवाजा सीट्स बर्थ का रेगुलर समयावधि में डिसइंफेक्शन किया जायेगा । यात्रियों के सामान का सेनेटाइजेशन किया जायेगा । किचन में सभी स्टाफ को सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना होगा एवं मास्क हैंड ग्लव्स का उपयोग आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *