SBFCI में महिला दिवस पर प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज महिला दिवस के उपलक्ष में साउथ बंगाल फ़ेडरेशन ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीस , गंधर्व कला संगम अपना आँगन की संयुक्त प्रयास से १५ महिलावो के लिए प्रक्षिशन शिविर का आयोजन किया गया है । ३ दिनो के इस प्रक्षिशन शिविर में महिलए , आचार, पाचक, स्पंज केक आदि कई घरेलू उत्पादनो का व्यवस्यिक उत्पादन करने , पैकिंग, आदि का प्रक्षिक्शन दिया जाएगा , जिस से यह महिलायें आत्मनिर्भर बन सके ।




८ से १० मार्च तक प्रशिक्षण चलेगा इस के बाद १० मार्च को एक भव्य समारोह में इन महिला उद्यमीयो को प्रमाण पत्र दिया जाएगा । इस के अलावा ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित Handbag, आसन, चटाई, बॉस से निर्मित आकर्षक सजावट के समान आदि की प्रदर्शनी भी लगायी गयी है।
आज का कार्यक्रम का उद्घाटन SBFCI के अध्यक्ष वी. के धल्ल ने किया , समारोह में महा सचिव जगदीश बागडी, गंधर्व कला संगम की chairperson Saswati Chatterjee, SBFCI महिला शाखा की संचालिका नबनीता बैनर्जी , संतोष दत्ता, SBFCI के कार्यक्रम संचालक विवेक बरनवल, मुकेश तोदी आदि उपस्तिथ थे