Asansol चैंबर द्वारा मेयर, उपमेयर, चेयरमैन का सम्मान समारोह
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) Asansol चैंबर द्वारा मेयर, उपमेयर, चेयरमैन का सम्मान समारोह, आसनसोल चैंबर आफ कामर्स आसनसोल की ओर से आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तथा उपमेयर अभिजीत घटक और वसीम उल हक का सम्मान समारोह गुरुवार शाम चैंबर भवन में आयोजित किया गया। सभी ने चैंबर की भूमिका की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
नगरनिगम के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सख्त निर्देश है कि व्यवसायियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाये। अगर कोई भी पार्षद या अधिकारी आपको परेशान करता है, तो तुरंत इसकी सूचना दें। चैंबर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल और सचिव शंभूनाथ झा के नेतृत्व में पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान चैंबर के संयुक्त सचिव बिनोद गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम बगड़िया, मुकेश तोदी, मनोज तोदी, अशोक अग्रवाल, आलोक धर,राजू हलवाई, सत्यनारायण अग्रवाल, सतपाल सिंह कीर, सुनीत दास, समेत अन्य मौजूद थे।