SAIL ISP : इस्को को – ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी Ltd , बर्नपुर द्वारा लोन के ब्याज में कटौती, लोन रकम में बेतहाशा बढ़ोतरी
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: कल दिनांक 11/3/2022 इस्को को – ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी Ltd की अधबर्षिक बैठक सोसाइटी के ऑफिस में हुई। बैठक की अध्यक्षता सोसाइटी के चेयरमैन श्री ललन झा ने किया, सोसाइटी के सचिव रवींद्र सिंह ने को ऑपरेटिव का लेखा झोका प्रस्तुत किया। सोसाइटी सदस्यों के लिए नए प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए
जिसमे
1)फेस्टिवल लोन की सीमा को 30000 रुपए से बढ़ाकर 50000रुपए किया जायेगा (सिर्फ 3% वार्षिक ब्याज दर पर)
2)लांग टर्म लोन जिसकी सीमा पहले 3,00000 रुपए तक थी उसे बढ़ा कर 500000 (पांच लाख रुपए ) केवल 5% ब्याज दर के साथ) किया जा रहा है। पहले इसी लोन पर 6% ब्याज लगता था।
3) शेयर लोन पर जो स्लेब था उसमे भी बहुत ही सुविधा अनुसार बदलाव करके सभी सदस्यों के लिए एक खुशी की सौगात दी है।
4,) जल्द ही सोसाइटी की तरफ से डिजिटल परिकीर्या का भी उपयोग किया जायेगा और सदस्यों के लिए एक सोसाइटी ऐप लॉन्च करेंगे, जिसमे सभी सदस्य अपने मोबाइल पर ही अपना हिसाब , बैलेंस, लोन अप्लाई करने जैसे की सुविधा होगी।
5) सदस्यों के अनिवार्य मासिक जमा राशि को 500/700 रुपए की जगह न्यूनतम 1000 रुपए किया जा रहा है।
सभी डेलीगेट और डॉयरेक्टर ने इस प्रस्ताव को पास किया और सभी नए नियम 1 अप्रैल 2022 से लागू कर दिया जायेगा।
मीटिंग में सोसाइटी के चेयरमैन लल्लन झा, सचिव रवींद्र सिंह, कोषाध्यक्ष असगर अली, गोधन सिंह,हंस राज, मनीष कुमार, कुंदन कुमार,अमरनाथ यादव,राजेश सिंह, बनोज कर्मकार, केशव राम यादव, छंदा माझी, दीपक कुमार समेत सभी उपस्थित थे।
कृपया सर पता कर की SAIL Burnpur
का Operator Cum Technician (Trainee) & Attendant Cum Technician (Trainee) Posts का final रिजल्ट कब तक दे रहे है।
28/01/2022 को लास्ट skill test और DV हुआ था।