Asansol उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने लिया यह फैसला
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने लिया यह फैसला भाजपा ने आसनसोल और बालीगंज दो केंद्रों पर उपचुनाव से पहले संचालन समिति का ऐलान कर दिया. राज्य के विपक्ष के नेता और विधायक शुवेंदु अधिकारी आसनसोल के प्रभारी हैं। उन्हें चुनाव पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। अर्जुन सिंह को सह पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, राज्य महासचिव ज्योतिर्मय महतो और विद्यासागर चक्रवर्ती भी आसनसोल केंद्र के चुनाव समिति में हैं ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![उपचुनाव को लेकर बीजेपी](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/03/FB_IMG_1647245709925.jpg)
वहीं राणाघाट के सांसद जगन्नाथ सरकार को बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. संजय सिंह सह पर्यवेक्षक हैं। इसके अलावा पार्टी ने इस केंद्र में सोमनाथ बंद्योपाध्याय और अशोक डिंडा को चुनावी जिम्मेदारी भी दी है. तृणमूल पहले ही दो केंद्रों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज से बाबुल सुप्रियो उम्मीदवार बने हैं। तृणमूल के उम्मीदवारों की घोषणा के बावजूद बीजेपी ने अभी तक उन दो केंद्रों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है.
इन दोनों सीटों पर बीजेपी नेतृत्व किसे मैदान में उतारेगा, इसको लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि बीजेपी सूत्रों ने बताया कि आसनसोल केंद्र के लिए तीन नाम चर्चा में आए हैं. तीन नामों में जितेंद्र तिवारी, अग्निमित्र पाल, निर्मल कर्मकार । वहीं सोशल मीडिया पर चर्चा है कि स्टार को टक्कर देने के लिए बीजेपी भी किसी स्टार को उतार सकती है, लेकिन कार्यकर्ता स्थानीय उम्मीदवार की मांग कर रहे हैं
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘ये चारों अहम और मजबूत नेता हैं. लेकिन ये चार नाम नहीं, लिस्ट में हमारे और भी नाम हैं। जल्द ही दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व को नाम भेजा जाएगा।”
आसनसोल में प्रत्याशी को लेकर जितने नाम सामने आए हैं, उसी तरह बालीगंज में प्रत्याशी कौन हो सकता है, इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, बीजेपी इस सीट पर एक युवा उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा था कि लोकनाथ चट्टोपाध्याय उस केंद्र से उम्मीदवार हों सकते है। वही इंद्रनील खां, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं। वह 2021 के विधानसभा चुनाव में कस्बा से प्रत्याशी थे। वह भी बाबुल के खिलाफ उम्मीदवार हो सकते हैं।