ASANSOL

इलैक्ट्रिक काइनेटिक स्कूटी बग्गा ऑटो टेक शोरूम का उद्घाटन आसनसोल में

बंगाल मिरर, आसनसोल : सोमवार के दिन आसनसोल के उषाग्राम स्थित बग्गा ऑटो टेक शोरूम का उद्धाटन हुवा , शोरूम के मालिक हरजीत सिंह बग्गा और उनकी पत्नी ने फीता काट कर किया मंजीत सिंह बग्गा शोरूम की तरफ़ से बताया कि काइनेटिक ग्रीन स्कूटी के नाम से इलैक्ट्रिक स्कूटी हमलोग आसनसोल के बाज़ार लेकर आये है यह स्कूटी प्रदूषण नही फैलती साउंड फ्री गाड़ी है इसको चलाने के लिए चालक को ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नही पड़ेगी पर किलोमीटर गाड़ी चलाने में सिर्फ 18 से 20 पैसे खर्च पड़ेगा,


हमारे यहां पर फाइनेंस की सुवीधा भी है पहली गाड़ी खरीदने आये नवनीत कुमार ने कहा कि में अपनी बेटी के लिए इलैक्ट्रिक स्कूटी खरीदने के लिए आये है पेट्रोल का दाम जिस तरह से बढ़ता जा रहा है हमलोग की जेब पर असर पड़ रहा है काइनेटिक इलैक्ट्रिक स्कूटी बहुद ही चलाने में सहज है इसी लिके इसको चुना ।इस उद्धाटन कार्यक्रम में आसनसोल सेंट्रल कमेटी और सिख वेलफेयर सोसायटी के प्रधान, सचिव केशियर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे ,आसनसोल नार्थ चैम्बर, के साथ अन्य समाज सेवी संगठन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *