ASANSOL-BURNPUR

Burnpur MidTown Club में रक्तदान शिविर

बंगाल मिरर, बर्नपुर :  बर्नपुर मिडटाउन क्लब ( Burnpur MidTown Club) कमेटी की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन क्लब प्रांगण में किया गया। क्लब सदस्यों द्वारा कुल 18 यूनिट रक्त संग्रहित करके बर्नपुर हॉस्पिटल ब्लड बैंक को दिया गया। क्लब के सचिव श्रीकांत साह ने बताया कि क्लब के सदस्य मिथिलेश आनंद के पिताजी स्वर्गीय श्रीराम गणेश जी की पुण्यतिथि के अवसर पर बर्नपुर हॉस्पिटल ब्लड बैंक के लिए क्लब सदस्यों द्वारों आज का रक्त दान शिविर लगाया गया था जो कि पूर्ण रूप से सफल रहा,कुल 18 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

Burnpur MidTown Club

क्लब कमिटी एवं सदस्यों द्वारा इस तरह का सामाजिक काम निरंतर किया जाता रहा है, सभी ट्रेड यूनियन के नेतृत्वगण और सेल आईएसपी मैनेजमेंट की प्रेरणा और प्रयास से क्लब ना सिर्फ सेल कर्मियों बल्कि बर्नपुर समाज के लिए हमेशा अच्छा काम करने की कोशिश करता रहेगा। आने वाले दिनों में ,2 अप्रैल को क्लब सदस्यों के लिए बसंत उत्सव, एक दिवसीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट, एवम इंडोर खेल प्रतियोगिता का आयोजन क्लब सदस्य एवम उनके परिवार जनों के लिए आयोजन किया जाएगा।

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित थी, श्रीमती सुष्मिता रॉय CGM (P&A), SAIL -ISP,श्री सब्यसाची दत्ता GM (Pl-OD) डॉक्टर मनीष कुमार, सेल आईएसपी ट्रेड यूनियन से इंटक बर्नपुर के अध्यक्ष श्री गौरी शंकर सिंह, महासचिव हरजीत सिंह, अजय रॉय, प्रेम नारायण सिंह, मोहम्मद अनवर, अशोक श्रीवास्तव, अजय दुबे, एटक के महासचिव श्री उत्पल सिन्हा, आर एन सिंह ,बीम्स बर्नपुर से श्री अमित सिंह, अशोक सिंह,हिन्द मज़दूर संघ के महासचिव मुमताज अहमद,एवं क्लब कमिटी के कोषाध्यक्ष श्री विवेकानंद, उपसचिव संजय सिंह, गौरव रंजन, राजेन्द्र सिंह, बिष्णु मोहन पृष्टि एवम राहुल कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *