LatestNational

IRCTC Summer Speical Trains : 182 की कल से शुरू होगी बुकिंग, पढ़ें डिटेल्स

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता :  IRCTC Summer Speical Trains 182 समर स्पेशल ट्रेनों की कल से शुरू होगी बुकिंग, पढ़ें डिटेल्स मध्य रेल ( Central Railway )ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई और बलिया, गोरखपुर के बीच 182 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रविवार यानी कल से इन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

DELHI, MUMBAI, CHENNAI, BIHAR, UP जानेवालों के लिए खुशखबरी

IRCTC Summer Speical Trains : मुंबई-बलिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (78 सेवाएं) :

ट्रेन संख्या 01025 स्पेशल गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 01.04.2022 से 29.06.2022 तक 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01026 स्पेशल गाड़ी 03.04.2022 से 01.07.2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 15.15 बजे बलिया से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, मऊ, औंरिहार, और रसरा स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।

मुंबई-गोरखपुर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल (104 सेवाएं) :

ट्रेन संख्या 01027 स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 02.04.2022 से 30.06.2022 तक 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 02.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01028 स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) 04.04.2022 से 02.07.2022 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को 14.25 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, भटनी व देवरिया सदर स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है।

ट्रेन संख्या 01025/01026 और 01027/01028 में 1 एसी 2-टियर, 4 एसी 3-टियर, 11 स्लीपर क्लास और 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी की संरचना की गई है, जिसमें गार्ड ब्रेक वैन शामिल है। स्पेशल ट्रेन संख्या 01025 और 01027 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर 27.03.2022 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। इन ट्रेनों के समय और हॉल्ट की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *