SAIL ISP के लिए उपलब्धियों से भरा रहा पिछला वित्तीय वर्ष, बनाये कई रिकॉर्ड
बंगाल मिरर, बर्नपुर : ( SAIL ISP Latest News ) सेल के इस्को इस्पात संयंत्र के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 बहुत ही शानदार रहा है। बीते वित्तीय वर्ष में आईएसपी ने लगभग सभी विभागों में उत्पादन एवम डिस्पैच के क्षेत्र में अनेकों नए कीर्तिमान बनाए। कोक ओवन ने इस पूरे वर्ष के दौरान 275 ओवन प्रति दिन की रिकॉर्ड पुशिंग की। बेस मिक्स प्लांट ने 20-21 के 4.49 मिलियन टन के मुकाबले 5.23 मिलियन टन का सर्वाधिक वार्षिक उत्पादन किया। सिंटर प्लांट ने अपनी क्षमता से अधिक उत्पादन करते हुए 4.27 मिलियन टन का रिकॉर्ड सिंटर उत्पादित किया। बार मिल एवम वायर रॉड मिल ने भी 0.65 एवम 0.467 मिलियन टन का सर्वाधिक वार्षिक उत्पादन हासिल किया।
( SAIL ISP Latest News )आईएसपी ने बीते वित्तीय वर्ष में क्रूड स्टील का 2.23 मिलियन टन का सर्वाधिक वार्षिक उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया। सेलेबल स्टील में भी 2.16 मिलियन टन उत्पादन कर अब तक का सर्वाधिक वार्षिक उत्पादन किया। यही नहीं आईएसपी ने 2.18 मिलियन टन का सर्वाधिक डिस्पैच का भी नया कीर्तिमान स्थापित किया। लेबर प्रोडक्टिविटी के क्षेत्र में भी आईएसपी ने ऊंची छलांग लगाते हुए अब तक का सर्वाधिक 560 टन प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष लेबर प्रोडक्टिविटी हासिल किया है। आईएसपी के ईडी (वर्क्स) एके सिंह ने सभी संबद्ध अधिकारियों एवम कर्मचारियों को बधाई देते हुए इस वित्तीय वर्ष में प्लांट को और अधिक ऊंचाई पर ले जाने की बात कही।
read also : SAIL NJCS SUB COMMITTEE बैठक 6 को, कर्मियों का सवाल फुल बैठक क्यों नहीं