Asansol बाजार के व्यापारियों ने रेलवे के खिलाफ खोला मोर्चा
रेलवे द्वारा डीआरएम कार्यालय के सामने की जमीन लीज पर देने का विरोध, नाला चौड़ा करने की मांग
बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol News Live Today ) वार्ड नंबर 44 के द्वारका धर्मशाला में एक प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में वार्ड पार्षद अमरनाथ चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा वार्ड के सदस्य तथा बाजार के दुकानदार भी उपस्थित थे। इस सभा में अमरनाथ चटर्जी ने कहां की पहले से ही आसनसोल बाजार के लोग बाढ़ से त्रस्त थे हर घर में तथा दुकान में पानी घुस जाता था हम लोग इस समस्या का समाधान के लिए बहुत प्रयास कर रहे थे
लेकिन अब पता चला है कि आसनसोल बाजार से जो बड़ा नाला जाता है वह रेलवे की जमीन से होकर भूरभूरियानदी में मिलता है। इस बड़े नाले में 3-4 वार्ड का निकासी वाला पानी जाता है। बाढ़ के दिनों में इसी नाले का पानी पूरे बाजार एरिया में फैल जाता है जिससे करोड़ों का नुकसान पहुंचता है। हम लोग इसको चौड़ा करने की प्लानिंग कर रहे थे तथा रेलवे से भी आवेदन करने वाले थे कि आप के जमीन में जो नाला है उसको चौड़ा किया जाए जिससे कि पानी बाढ़ में बाजारों में ना फैले। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि रेलवे ने उस जमीन को किसी कंपनी को लीज पर दे दिया है वहां पर मॉल बनाया जाएगा ।
इसके लिए हम लोगों ने बाजार के लोगों के साथ बैठक कर प्रतिवाद सभा का आयोजन किया है और बाजार के लोगों के साथ मिलकर हम लोग डीआरएम के पास भी मिलने जाएंगे और अपनी समस्या को बताएंगे। इसकी सूचना प्रदेश के मंत्री मलय घटक आर कोलकाता में भी दी जा चुकी है। इस अवसर पर राजीव गुप्ता बिमल जालान मुकेश शर्मा रिंकू साव उदय वर्मा एवं सैकड़ों बाजार के दुकानदार उपस्थित थे।