Durgapur में 70 मिनी बसों का परिचालन बंद, जिले में डीजल 100 के पार
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : (Durgapur Minibus Association Stopped 70 Minibuses Due to Fuel Price Hike) दुर्गापुर में मिनीबस सेवा बाधित 7 दुर्गापुर मिनीबस एसोसिएशन ने दुर्गापुर उपमंडल में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण 70 मिनी बसों का परिचालन बंद (Minibus Services Disrupted in Durgapur) कर दिया। अगर इसी तरह डीजल के दाम बढ़ते रहे तो मालिक बाकी 200 मिनी बसों को भी बंद कर सकते हैं । राज्य के 5 जिलों में डीजल की कीमतें सौ के आंकड़े को पार कर चुकी हैं
ऐसे में दुर्गापुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न रूटों की 270 में से करीब 70 मिनी बसों को उठा लिया गया है. नतीजतन, कई ड्राइवर और कंडक्टर बेरोजगार हो गए हैं 270 मिनी बसों में करीब साढ़े आठ सौ कर्मचारी काम करते हैं दुर्गापुर अनुमंडल मिनीबस संघ की महासचिव काजल डे ने कहा कि डीजल की कीमतों बेतहाशा वृद्धि और किराए में वृद्धि नहीं होने के कारण दोनों के दबाव में बसों को उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। 7 अप्रैल को मिनीबस एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई है वहीं अंतिम फैसला लिया जाएगा