Asansol : जिले में आज शाम से 48 घंटे और 16 को DRY DAY
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल लोकसभा चुनाव के जिले में अगले 8 में से 3 दिन ड्राइ डे ( DRY DAY) रहेगा। यानि कि शराब की दुकानें बंद रहेंगे। आज शाम से ही दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा के लिए चुनाव होंगे उससे पहले प्रशासन की तरफ से हर प्रकार से सुनिश्चित किया जा रहा है कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा सके इसे देखते हुए जिले के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की गई। इसके तहत आज शाम से लेकर चुनाव संपन्न होने तक जिले में हर प्रकार के शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है
एडीएम अभिजीत शेवाले द्वारा जारी इस एडवाइजरी के तहत आज से लेकर 12 तारीख यानी चुनाव संपन्न होने तक आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के साथ दुर्गापुर क्षेत्र में सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी इन दुकानों से शराब की बिक्री प्रतिबंधित होगी इनके अलावा होटल रेस्टोरेंट बार रिसोर्ट आदि जगहों पर भी विदेशी शराब की बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है । वहीं मतगणना के दिन भी शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। यानि की अगले साथ दिनों में शराब दुकानें खुलेंगी। 3 दिन बंद ( DRY DAY) रहेंगी। इसका लाभ उठाने के लिए शराब के अवैध विक्रेताओं ने पहले से ही शराब स्टाक कर लिया है। ताकि कालाबजारी कर सकें।