RPF डीआइजी ने बराकर पोस्ट का निरीक्षण किया
बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : आरपीएफ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के डीआइजी एके बर्णवाल ने आज बराकर आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण करते हुए आरपीएफ बैरक प्रांगण में आरपीएफ अधिकारी और जवानों के साथ बैठक किये बैठक में श्री बर्णवाल ने उपस्थित सभी एक एक जवानों से उनके इस्थिति के बारे में जानकारी लिए उन्होंने कहा कि सभी को मेडिक्लेम करा कर रखना चाहिए और थोड़े थोड़े अपने आय से बचत करने की जरूरत है उन्होंने उनसभी के परिवार के सदस्यों कि भी जानकारी लिए की उनके बचे किस स्थिती में यहा और क्या पढ़ाई कर रहे है
उन्होंने कहा कि पहले के भाती जवानों की संख्या अधिक है उन्होंने सभी को निर्देश देते हुए कहे कि हमारी पहली प्राथमिकता रेलवे और रेल यात्री की सुरक्षा की है उन्होंने कहा कि रेलवे कंट्रोल रूम में 24 घण्टे 139 हेल्फ़ लाइन की मॉनिटरिंग बराकर करते है और जो शिकायते मिलती है उस पर क्या कारवाई हुई इसकी पूरी जानकारी विभाग से लिजाति है और शिकायत करता कि मोबाइल से जानकारी लिया जाता है कि उनकी शिकायत दूर हुई कि नही । उन्होंने कहा कि डिवटी के दौरान रेलवे ट्रेक पर मोबाइल से कभी भी बाते नही करनी चाहिए
उन्होंने बराकर आरपीएफ पोस्ट की जाच के बाद सन्तुष्ट हुए और कहे कि बैरक में सभी तरह सुबिधा मुहैया कराया गया है और जवाने के सोने वाले रूम में ऐसी की व्यवस्था जल्द कराने का आश्वासन देकर गए ।उन्होंने कहा कि यह एक रूटिंग जाच है इस अवसर पर आसननसोल सुरक्षा विभाग सहायक आयुक्त एम डी परवेज आलम ,उपस्थित थे श्री बर्णवाल बराकर आरपीएफ बैरक नम्बर 2 का भी निरक्षन किये इस अवसर पर बराकर आरपीएफ इंस्पेक्टर जनेश्वर राय ,सहायक इंस्पेक्टर ए के खान के अलावै पोस्ट के अधीन सभो जवान और अधिकारि उपस्थित थे । श्री बर्णवाल ने बैरक के रसोइया घर का भी निरक्षन किये ।