Asansol सांसद के ट्वीट पर जितेंद्र तिवारी का पलटवार
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर से की गई कार्रवाई को लेकर किए गए ट्वीट के बाद आसनसोल के पूर्व मेयर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने उनके ट्वीट पर पलटवार किया है।



जितेंद्र तिवारी ने शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट को कोट कर लिखा है कि तृणमूल कांग्रेस शासित आसनसोल नगर निगम द्वारा रेलपार में 4 महीने पहले इसी तरह का अभियान आसनसोल में चलाया था। उसके बीते अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है क्या आप उसकी भी निंदा करेंगे ?