Asansol नगर निगम की इफ्तार पार्टी 30 को, उपमेयर ने लिया जायजा
बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol नगर निगम की इफ्तार पार्टी 30 को, उपमेयर ने लिया जायजा। 2 साल बाद नगर निगम द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 30 अप्रैल को आसनसोल ईदगाह स्कूल मैदान में यह आयोजन होगा इसके पहले उपमेयर वसीम उल हक ने यहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ पूर्व मेयर परिषद सदस्य रविउल इस्लाम भी थे ।




निरीक्षण के बाद वसीम उल हक ने कहा कि कोरोना संकट के कारण 2 वर्ष यह आयोजन नहीं हो पाया था अब रमजान के पवित्र माह में फिर यह आयोजन हो रहा है सभी रोजेदारों से अपील की जाती है कि इसमें शामिल हो