ASANSOL

दो साल बाद भव्य रूप से मनेगी रवीन्द्र जयंती

बंगाल मिरर, आसनसोल : कोरोना संकट के दो साल बाद फिर से विश्वकवि रवीन्द्रनाथ ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी। आसनसोल नगरनिगम 9 और 10 मई को  रविंद्र भवन में कविगुरु की जयंती  धूमधाम से मनायेगी। इसे लेकर आसनसोल नगर निगम में बैठक की गई ।
जहां मेयर बिधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर अभिजीत घटक वसीम उल हक पार्षद डॉ अमिताभ वासु सहित शिल्पांचल के तमाम स्कूलों के प्रतिनिधि और कई विशिष्ट नागरिक उपस्थित थे इस बैठक में 9 और 10 मई को किस तरह से कविगुरु की जयंती का पालन किया जाएगा इस पर विस्तृत चर्चा की गई।


इस संदर्भ में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एवं उपमेयर अभिजीत घटक ने कहा कि आज की बैठक में यह फैसला लिया गया कि 9और 10 मई को रविंद्र भवन में रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती मनाई जाएगी ईद के बाद 4 मई को एक और बैठक होगी जहां कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार की जाएगी उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम ना सिर्फ लोगों को नागरिक सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर कटिबद्ध है बल्कि उनके सांस्कृतिक उत्थान को लेकर भी प्रयासरत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *