ASANSOL

Asansol लोडशेडिंग से भड़के लोग, हाइवे जाम

बंगाल मिरर, आसनसोल ः ( Asansol Live News Today ) भीषण कर्मी के बीच लगातार लोडशेडिंग से आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के शीतला, उत्तर धादका एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों का आक्रोश भड़क गया। दो-तीन दिन से इलाके में बिजली आपूर्ति की समस्या का समाधान न होने से आक्रोशितलोगों ने हाइवे जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस के साथ भी आन्दोलनकारियों की बहसा-बहसी हुई। पुलिस के समझाने-बुझाने पर वह लोग हटे, वहीं तीसरी बार ट्रांसफार्मर बदलने के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हुई।

सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने कहा कि दो-तीन दिन से इलाके में बिजली आपूर्ति को लेकर समस्या हो रही है। वहीं भीषण गर्मी ने पहले ही हाल बेहाल कर दिया है। उस पर बिजली की आंख मिचौली कोढ़ मेंखाज का काम कर रही है। दो बार ट्रांसफार्मर बदला गया लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिसके बाद वह लोग आन्दोलन के लिए बाध्य हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *