आसनसोल के युवा व्यवसायी सह मारवाड़ी युवा मंच के वरिष्ठ सदस्य आनंद पारीक को मातृशोक
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल बाजार नई हटिया निवासी युवा व्यवसायी सह आसनसोल मारवाड़ी युवा मंच के वरिष्ठ सदस्य आनंद पारीक की माता हीरा देवी पारीख शनिवार को गोलोकवास हो गया है। इसकी सूचना मिलने पर उनके परिवार, व्यवसायी, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच, महावीर स्थान सेवा समिति सहित उनके शुभचिंतकों में शोक का माहौल छा गया।
सभी ने ईश्वर से इस दुख की घडी में परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे तथा दिवंगत आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना किया। उनकी अंतिम यात्रा आज रविवार की सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान नई हटिया, एन एस रोड से मुक्ति धाम ( मारवाड़ी शमशान कल्ला) के लिए प्रस्थान करेगी।