Babul Supriyo के पूर्व पीए समेत 7 पर CBI ने दर्ज की एफआईआर
बंगाल मिरर, एस सिंह : ( West Bengal News ) सीबीआइ( CBI ) ने बाबुल सुप्रियो ( Babul Supriyo )के पूर्व पीए समेत 7 के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया। वर्ष 2016-17 में रिश्वत लेकर सरकारी संस्थान में टेंडर दिलवा देने का आरोप लगा है। हालांकि इस पर बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं।
सीबीआइ के एंटी करप्शन ब्रांच ( ACB) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के पूर्व निजी सहायक सुशांत मलिक ( Sushant Mallick) के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![गौ तस्करी CBI चार्जशीट](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2020/11/cbi-1-500x281.jpg)
वर्ष 2016-17 में इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड नाम के एक सरकारी संस्थान में टेंडर दिलवा देने के नाम पर 50 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इससे जुड़े कुल सात लोगों के खिलाफ सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज की है। साजिश में शामिल होने के खुलासे के बाद सीबीआइ ने सरकारी संस्थान के तीन पूर्व अधिकारियों का नाम भी एफआइआर में दर्ज किया है । कुल सात आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी है . सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक , जानकारी मिली कि टेंडर दिलवा देने के बदले आशुतोष बनर्जी नामक ठेकेदार से कुल 50 लाख रुपये रिश्वत लिये गये थे . इसमें पांच लाख रुपये सुशांत के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुआ था . शेष रुपये अन्य को दिया गया था
वहीं पूर्व निजी सहायक के खिलाफ सीबीआइ द्वारा एफआइआर दायर किये जाने के संबंध में बाबुल सुप्रियो ने कहा कि , यह आरोप उनके खुद के खिलाफ नहीं हैं . जब उन्होंने भाजपा छोड़ी तब भी भाजपा नेताओं ने स्पष्ट कहा था कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है । सीबीआइ ने भी उनके खिलाफ आरोप नहीं लगाये हैं । सुशांत मलिक न केवल उनके बल्कि प्रियरंजन दासमुंशी , नीतीश कुमार व अन्य के भी निजी सहायक रह चुके हैं । 2016 के मामले की चार्जशीट 2022 में जाकर दी जा रही है . राज्य के भाजपा के कुछ विधायक चाह रहे थे कि उनके खिलाफ ‘ कुछ ‘ हो . सीबीआइ के इस एफआइआर को लेकर वह आश्चर्यचकित नहीं हैं ।
read also : IRCTC Jyotirlinga Special Tourist Train : Kolkata से 5 ज्योतिर्लिंग, शिरडी तथा द्वारका भ्रमण