मेयर का पंप हाउस और स्टोर का मैराथन दौरा
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : ( Asansol News Today ) आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय ने अपनी पूरी टीम के साथ शुक्रवार को नगरनिगम के विभिन्न पंप हाउस और स्टोर का दौरा किया। बर्नपुर में दामोदर नदी पर बने नगरनिगम के सभी पंप हाउस में गये। उसके बाद आसनसोल में बागबंदी सेंट्रल स्टोर तथा उषाग्राम स्टोर का दौरा किया। उनके साथ घोषित उपमेयर वसीम उल हक, कार्यपालक अभियंता आरके श्रीवास्तव, सहायक अभियंता शुभाशीष चटर्जी समेत अन्य मौजूद थे।