Asansol में मार्बल शोरूम में शव के साथ प्रदर्शन, हादसे में मृत मजदूर के परिजनों को मुआवजे की मांग
बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल–( Asansol News Live Today ) Asansol में मार्बल शोरूम में शव के साथ प्रदर्शन, हादसे में मृत मजदूर के परिजनों को मुआवजे की मांग आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित फतेहपुर में मार्बल हाउस में ट्रेक से मार्बल लोडिंग-अनलोडिंग के दौरान मजदूर की मार्बल में दबने से मृत्यु हो गई। मृतक मजदूर का नाम रतन कुमार राम था, जो बाराचक् का निवासी था। बाद में शव के साथ मुआवजे को लेकर प्रदर्शन किया गया।




, मृतक के परिजनों द्वारा मुआवजे के तौर पर मार्बल हाउस के मालिक से 20 लाख की मांग की गई थी। मृतक की लाश को मार्बल हाउस के बाहर रख कर द्वारा घंटो प्रदर्शन बाद 9 लाख 25 हज़ार में सहमति हुई बताया जाता है कि हादसा पिंक सिटी मार्बल के बाहर हुई।