भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला सचिव पद से जिशान कुरैशी का इस्तीफा
बंगाल मिरर, आसनसोल: भाजपा अल्पसंख्यक नेता वा आसनसोल जिला के लड़ाकू नेता जिशान कुरैशी ने ठुकराया भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आसनसोल जिला सचिव पद 24 घंटे के अंदर दिया इस्तीफा |भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आसनसोल जिला के उपाध्यक्ष भी रहे जिशान कुरैशी वा आसनसोल नगर निगम चुनाव में 65 नंबर वार्ड से भाजपा प्रत्याशी रहे और आसनसोल जिला में सबसे युवा वा लड़ाकू नेता के नाम से जाना जाने वाला भी नेता है जो हमेशा विरोधी पर छोटे बड़े मुद्दों पर कटाक्ष करते रहते हैं
मीडिया कर्मी ने उनसे बात करते हुए पूछा कि इस्तीफा क्यू दे रहे हैं तो उसने कहा कि राजनीति में लोगो का उच्च जाता है लेकिन जिला नेताओ ने मुझे नीचे भेज रहे डर से की जिशान कुरैशी आसनसोल जिला में एक अलग पहचान बनाई है वो लोग मेरे पहचान से डर कर ऐसा कर रहे अगर में कम नहीं करता या पार्टी से दूर रहता तो ये होता तो में मानता लेकिन पढ़ाई और काम चोड़ फूल टाइम भाजपा को दिए फिर इस तरह का क्यू किया गया में अपना इस्तीफा लिखत तौर पर जिला अध्यक्ष को भेजवा दिया हू मै भाजपा कर्मी होने के नाते पार्टी का कार्य करूगा लेकिन बिना पद के भाजपा का कर्मी हूं और रहूंगा |