Gauri for Glory पैनल ने भरा पर्चा, आज अंतिम दिन
बंगाल मिरर, आसनसोल: Gauri for Glory पैनल ने भरा पर्चा, आज अंतिम दिन। आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है गौरी फार ग्लोरी के प्रत्याशियों ने आज नामांकन फॉर्म जमा किया इस मौके पर गौरीशंकर अग्रवाल विनोद गुप्ता सचिन राय संजय तिवारी पिंटू गुप्ता सतपाल सिंह कीर पवन गुटगुटिया उज्जवल राय , आनंद राणा SBFCi के महासचिव जगदीश बागड़ी , आदि मौजूद थे।
विनोद गुप्ता ने कहा कि कार्यकारिणी के सभी प्रत्याशी ने नामांकन कर दिया है पदाधिकारियों का नामांकन शाम तक कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि चेंबर को फिर से गौरवशाली बनाने के लिए हम लोग एक टीम के रूप में कार्य करेंगे शीघ्र ही हम लोग अपना घोषणापत्र जारी करेंगे