Asansol में 25 लाख का सोना चोरी
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू,आसनसोल 🙁 Asansol News Live Today ) Asansol में टेस्टिंग लैब से लाखों का सोना चोरी। आसनसोल दक्षिण थाना इलाका के घांटी गली स्थित सोने की गुणवत्ता जांचने वाले लैब में रखे गए लाखों रुपए के सोने के गहने आदि चुरा कर अपराधी ले गए हैं जिसके कीमत कभी 2500000 रुपए बताई जा रही है घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर आई और छानबीन कर रही है।




दुकान के मालिक संजय सत्यवान चिंचनकर ने बताया कि कल रात खिड़की का ग्रिल काटकर चोर घुसे। करीब आठ सौ ग्राम सोना, 10 किलो चांदी एवं 28 हजार नकदसमेत 25 लाख का सामान चुराकर ले गये। उन्होंने शिकायत की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
उन्होंने बताया कि लैब का खिड़की के चार रॉड कटर से काट कर चोर आया। उन्होंने कहा कि रजेत में दुकान बंद करने के समय मेन स्वीच ऑफ कर दिया जाता है। स्वीच ऑफ करने से सीसीटीवी भी बंद हो जाता है। सूचना पाकर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लैब की जांच करने के बाद आस पास के दुकान का सीसीटीवी की जांच किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मालिक ने बताया कि लगभग 25 लाख की चोरी हुई है।