ASANSOL

Asansol में उपमेयर को खदेड़ना पड़ा आटो-टोटो को

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Live Today )   शिल्पांचल में ऑटो-टोटो  विवाद अक्सर होता रहता है। आज आसनसोल नगर निगम मुख्यालय के सामने टोटो और ऑटो चालक यात्रियों को उठाने के मुद्दे को लेकर आपस में भिड़ गए। मामला बहस से शुरू होकर धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। ठीक उसी वक्त नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय और घोषित उप मेयर अभिजीत घटक भी नगर निगम में प्रवेश कर रहे थे। इस जाम में उनकी गाड़ियां भी जाम में फंस गई। जिसके बाद आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष सह घोषित उपमेयर अभिजीत घटक अपने वाहन से उतरे और घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को डांट डपट कर सबको वहां से हटाया। 


उन्होंने निगम के सामने ऑटो-टोटो नहीं लगाने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है कि आसनसोल नगर निगम मुख्यालय या शहर के किसी अन्य हिस्से में टोटो और ऑटो चालकों के बीच इस तरह की झड़पें हुई हो। अक्सर आटो – टोटो के बीच विवाद होता है। अवैध टोटो की संख्या रोज बढ़ रही है। प्रशासन से लेकर राजनेता सभी खामोश हैं। वहीं ऑटो को लेकर रूट के बाहर सैकड़ों आटो चलते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *