Asansol में World Environment Day पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) Asansol में World Environment Day विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। आसनसोल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से एक रैली निकाली गई जागरूकता रैली कोर्ट परिसर से होकर बीएनआर तक गई इसके जरिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से लोगों को पर्यावरण को लेकर जागरूक करने की कोशिश की गई इसके उपरांत बीएनआर में स्थित रविंद्र भवन में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एडीडीए चेयरमैन ातापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी घोषित उप मेयर अभिजीत घटक वसीम उल हक सहित आसनसोल नगर निगम और पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आसनसोल विभाग के तमाम अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे
इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम को कल ही केंद्र सरकार द्वारा एयर क्वालिटी मैनेजमेंट विभाग में पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ निगम होने के खिताब से नवाजा गया है उन्होंने कहा कि आसनसोल के लिए यह बहुत बड़ी बात है इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में भी आसनसोल सहित पूरे बंगाल में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए और भी ज्यादा कारगर कदम उठाने की बात कही इसके लिए उन्होंने आम जनता से भी सहयोग करने की अपील की
वहीं अभिजीत घटक ने भी प्रदूषण को लेकर कुछ जरूरी बातें सामने रखी उन्होंने कहा कि प्रदूषण वह जहर है जो धीरे-धीरे हम सबको निगल रहा है ऐसे में जरूरत है अपने रोजमर्रा की जिंदगी में थोड़ी बहुत तब्दीली करके प्रदूषण मुक्त पर्यावरण बनाने की इससे हम अपनी अगली पीढ़ी को एक स्वच्छ धरती उपहार स्वरूप दे सकते हैं
वसीम उल हक ने भी लोगों से प्रदूषण को कम करने के लिए अपनी तरफ से भी प्रयास करने की हिदायत दी उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करना सिर्फ सरकार या नगर निगम की अकेले की जिम्मेदारी नहीं है सरकार और नगर निगम द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं और आगे भी जाएंगे लेकिन आम जनता का भी सहयोग इसमें बेहद जरूरी है । वही एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने भी विश्व पर्यावरण दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबको कोशिश करनी होगी कि न सिर्फ 1 दिन पर पूरे साल पर्यावरण की देखभाल करें तभी हम एक स्वच्छ और सुंदर समाज का निर्माण कर सकते हैं
Asansol में World Environment Day यूथ होस्टल एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा भी जागरूकता रैली आयोजित की गई। जिसे पार्षद तपन बनर्जी ने झंडा दिखाकर रवाना किया। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रविशंकर पाल, इसके अलावा प्रबीर सेनगुप्ता आदि उपस्थित थे।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रविवार को सामाजिक संस्था लॉन्ग लाइफ रिहैबिलिटेशन सोसायटी तथा बीबी कॉलेज के साझा प्रयास से एक रैली निकाली गई। यह जागरूकता रैली बीबी कॉलेज से शुरू होकर महिशिला के बटतला बाजार तक गई। इस मौके पर बीबी कॉलेज के अध्यक्ष डॉ अमिताभ बासु, लॉन्ग लाइफ रिहैबिलिटेशन सोसायटी के डॉ. अंकेश रंजन पाल, अंजना पाल, काकोली बनर्जी, दीपांकर दे, सुश्रीमां नंदी, संपा भलोटिया तथा शर्मा आंटी सहित लॉन्ग लाइफ रिहैबिलिटेशन सोसाइटी के तमाम सदस्य, बीबी कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं और मोहिशिला किशलय सब पेयेछिर आसर के बच्चे मौजूद थे।
आज की रैली का थीम था वी हैव ओनली वन वर्ल्ड रैली में शामिल लोगों ने जनता को यह समझाने की कोशिश की यह हमारे पास सिर्फ एक ही धरती है और अगर हम इस धरती को अपनी लापरवाही से बर्बाद करेंगे तो यह हमारे ही अस्तित्व के लिए संकट पैदा करेगा। उन्होंने धरती के बचाव के लिए प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की। साथ ही उन्होंने हवा, पानी, मिट्टी को होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए भी आवाज उठाई। इनका कहना था कि यह धरती सिर्फ इंसानों के लिए नहीं बल्कि सभी प्राणियों के लिए बनाई गई है और सबको इस धरती पर रहने का अधिकार है। रैली में शामिल बच्चों ने जो पोस्टर हाथों में थाम रखे थे। वह पोस्टर आसनसोल फाइन आर्ट्स अकैडमी के आर्ट्स शिक्षक जयंत मुखर्जी की अगुवाई में बनाए गए थे।
आपको बता दें कि लॉन्ग लाइफ रिहैबिलिटेशन सोसाइटी की तरफ से 31 मई से 2 जून तक एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका थीम वी हैव ओनली वन वर्ल्ड रखा गया था। पूरे आसनसोल से आए तकरीबन डेढ़ सौ बच्चों ने इस थीम पर पोस्टर बनाए थे। आज की रैली के दौरान इन बच्चों ने इन्हीं पोस्टरों को हाथों में थाम रखा था।रैली के अंत में बटतला में आयोजित एक छोटी सी सभा के दौरान सभी वक्ताओं ने लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया और कहा कि अगर हम अभी से सचेत नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं जब इसका खामियाजा हमारी अगली पीढ़ी को चुकाना पड़ेगा।