Asansol निगमायुक्त ने लिया दायित्व, की बैठक
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol निगमायुक्त ने लिया दायित्व, की बैठक। आसनसोल नगरनिगम के आयुक्त राहुल मजूमदार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। निगम के ओएस बीरेन्द्रनाथ अधिकारी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद निगमायुक्त मेयर बिधान उपाध्याय और चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तथा घोषित उपमेयर वसीम उल हक से मिले। सभी ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किा।
इसके बाद निगमायुक्त ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों और अभियंताओं के साथ परिचयात्मक बैठक की। गौरतलब है कि राहुल मजूमदार इससे पहले पुरुलिया के डीएम थे। उन्हें अब आसनसोल के नगरनिगम के आयुक्त और एडीडीए के सीईओ का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।