Bengal Mirror

Think Positive

Bengal Mirror
Bengal Mirror
ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

कांग्रेस का सड़क जाम कर विरोध

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जमुरिया— जमुरिया ब्लॉक 1 और 2 कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जामुड़िया शिधु कानु मुर्ती के समीप कांग्रेस ने पथ अवरोध किया। जमुरिया थाना मोर बस स्टैंड से एक जुलूस के शक्ल में चलकर कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने जमुरिया सिधु मूर्ति के समीप पथ अवरोध का कार्यक्रम किया । विश्वनाथ यादव सदस्य पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा की केंद्र की सरकार दमन के तरीके अपना रही है आज पूरे भारत में युवा वर्ग केंद्र की जन विरोधी नीतियों के चलते सड़क पर आंदोलन कर रही है वही हमारे नेता राहुल गांधी को ईडी के द्वारा मानसिक यंत्रणा देने का काम करती है लेकिन कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ने बुलंद आवाज में कहा है तब लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से।

अग्नीपथ कार्यक्रम पूर्ण रूप से युवा वर्ग के भविष्य के साथ खिलवाड़ है इस कार्यक्रम को केंद्र सरकार वापस ले ठीक वैसे ही जैसे कृषि कानूनों को केंद्र की सरकार ने वापस लिया था। परितोष बावरी अध्यक्ष जामुरिया ब्लॉक 1 कांग्रेस कमेटी ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी को एक ऐसे मामले में फंसाने का प्रयास कर रही है जो 2015 में बंद हो गया था मनी लांड्रिंग केस के तहत हमारे नेता राहुल गांधी को झूठे केस में फंसाने का षड्यंत्र कर रही है जबकि नेशनल हेराल्ड में किसी भी तरह का आर्थिक अपराध होने का प्रमाण केंद्र की सरकार के पास नहीं है। इस अवसर पर उपस्थित थे भक्ति चक्रवर्ती अध्यक्ष जामुरिया ब्लॉक 2 कांग्रेस कमेटी, कुंदन शर्मा अध्यक्ष जमुरिया विधानसभा युवा कांग्रेस, शांति गोपाल साधु, फिरोज खान, सज्जाद हुसैन, गंगा नोनिया एवं अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *