मुख्यमंत्री को सिख वेलफेयर सोसायटी और आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सुरजीत सिंह मक्कड़ ने सम्मानित किया
मुख्यमंत्री ने पूछा सरदार जी क्या कर रहे हैं सरदार जी ने कहा पानी पिलाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं
बंगाल मिरर, आसनसोल: मंगलवार के दिन आसनसोल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनसभा थी इस जनसभा में जाने के क्रम में कोर्ट मोड़ स्थित सिख वेलफेयर सोसाइटी एवं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दफ्तर के सामने मुख्यमंत्री ने अचानक गाड़ी रोक दी और पूछा सरदार जी आप क्या कर रहे हैं सरदार जी सुरजीत सिंह मक्कड़ थे उन्होंने कहा पानी पिलाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं एवं इस क्रम में आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220629-WA0022-500x270.jpg)
संस्था के फाउंडर प्रेसिडेंट सुजीत सिंह मक्कड़ ने कहा जिस तरह से पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिख समाज के हितों के लिए कार्य कर रही है खास करके आनंद मैरिज एक्ट अर्थात सिख मैरिज एक्ट के ऊपर उन्होंने सहमति बनाई है उनके बेहतर कार्य से प्रभावित होकर संस्था ने उनको सम्मानित किया और हम लोग भी अपने आप को गर्व महसूस कर रहे हैं हम लोगों ने राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रांगण में सिख मैरिज एक्ट लागू करने की पहल के लिए आवेदन दिया था
राज्य की मुख्यमंत्री को इस तरह से हम सभी सिख संस्थाओं की अपील को मुख्यमंत्री ने माना है बहुत ही सराहनीय है आज यहां पर जो लोग इस सभा में आ रहे हैं या आने जाने वाले लोगों को प्यास बुझाने के लिए मंत्री मलय घटक डिप्टी मेयर अभिजीत घटक मेयर परिषद गुरदास चटर्जी के सहयोग से यहां पर पानी व्यवस्था पिलाने की सेवा का कार्य किया जा रहा है।