ब्रह्मचारी विद्यालय के बच्चों के बीच हॉरलिक्स वितरण
बंगाल मिरर, साबिर अली, सीतारामपुर : बृहस्पतिवार को ब्रह्मचारी विद्यालय के प्रांगण में राउंड टेबल के सदस्यों के द्वारा विद्यालय के 200 बच्चों के बीच जूनियर हॉरलिक्स का पैकेट (500gm) वितरण किया गया रांउड टेबल से स्रीअंकित अग्रवाल और डॉ सुमित शंघाई मौजुद थे। इसके इलावा ब्रह्मचारी विद्यालय के सचिव गुरविंदर सिंह, प्रधानाध्यापक निरंजन पासवान ,सहायक शिक्षक मंतोष कुमार यादव ,तापस बंदोपाध्याय ,राजू रावत ,सरिता चौधरी ,ज्योति यादव, राजेंद्र प्रसाद ,विष्णु पासवान उपस्थित थे ।
राउंडटेबल शिवलरी के सदस्य अंकित अग्रवाल का कहना की हमारी NGO संस्था राउंड टेबल इंडिया एंड आसनसोल चिवलरी राउंड टेबल 322 के द्वारा पूरे बंगाल में जूनियर हॉरलिक्स का 50000 पैकेट विद्यालय के बच्चों में वितरण किया जा रहा है जिसमें 1.4 करोड़ की लागत आई है , सिर्फ आसनसोल बेल्ट में 17 लाख रुपए के लागत का जूनियर हॉरलिक्स विभिन्नविद्यालय के के बच्चों में वितरण किया जा रहा है ।ब्रह्मचारी विद्यालय के सचिव गुरविंदर सिंह ने सभी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 3 सालों से राउंड टेबल इंडिया ने हमारे विद्यालय के विकास में अपना भरपूर सहयोग दिया है और आगे भी देती रहेगी ।उपरोक्त वितरण समारोह को लेकर के सभी अभिभावक और बच्चों में अपार हर्ष और उल्लास के साथ खुशी की लहर देखी गई ।