कुल्टी चैलेंजर ट्राफी का उद्घाटन
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : कुल्टी स्थित कुल्टी क्रिकेट ग्राउंड (KCC) कुल्टी में कुल्टी ब्वायज क्लब द्वारा कुल्टी चैलेंजर ट्राफी का समाजसेवी राकेश तिवारी,प्रणव चटर्जी प्रिंसिपल विस्डोम स्कुल और राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद प्रचारसंघ , जगन्नाथ नायक और रविशंकर चौबे फाउंडर व संपादक कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा उद्घाटन संपन्न हुआ। मैच का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया। पहला मैच अनुशीलनी बराकर और गोल्फ टीम कुल्टी के बीच प्रारंभ हुआ।इस मौके पर प्रणव चटर्जी विस्डोम स्कुल के प्रिंसिपल व राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेकानंद आश्रम के उपस्थित थें।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220712-WA0021-500x281.jpg)
प्रणव चटर्जी ने कहा क्रिकेट खेल बच्चों के लिए इतनी ही जरुरी है जैसे शिक्षा ग्रहण करना जरूरी है। खेलकूद से बच्चों के शारिरिक व मानसिक विकास के अलावा सेहत अच्छी रहती है। रविशंकर चौबे ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्द्धन करने के उद्देश्य से सकारात्मक बातें कही और बच्चों के खेल के सामाग्री व्यवस्था पर विशेष योगदान कराने पर आश्वासन दिया। उद्घाटन की औपचारिकता संपन्न होने पर सभी अतिथियों को मिष्ठान का पैकेज दिया गया।कुल्टी चैलेंजर कमिटी के सदस्यों ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।