स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए जिले से 22 प्रतियोगी कोलकाता रवाना
बंगाल मिरर, आसनसोल : अगले 16 जुलाई को कोलकाता के खुदीराम अनुशीलन केंद्र, कोलकाता में आयोजित 10 वीं राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में डीएवी हाई स्कूल, आसनसोल से 18 बच्चे तथा पूरे पश्चिम बर्धमान जिला से कुल 22 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में ताइक्वांडो के नेशनल रेफरी देवाशीष दत्ता (बी.बी. कॉलेज, आसनसोल के छात्र) को तकनीकी अधिकारी के रूप में चयनित किया गया है।




प्रतियोगिता में Sub-Junior Boys के Category में अंश साव, अभिनव राज, प्रशांत साव, रितेश यादव, Cadet Boys के Category में मनीष यादव, अभय कुमार यादव, चंदन कुमार मंडल, करन साव, ओंकार सिंह, ध्रुव पासवान, देव हारी, Junior Boys के Category में हेमंत कुमार राम, गुलाम हैदर, साहिल साव, सौरभ महतो, प्रेम साव, सोनू हेला, रौनक पंडित, Senior Girls के Category में जया साव एवं Senior Boys के Category में सन्नी शर्मा, सचिन केऔरा, मो. आशिक इस्लाम, भाग ले रहे हैं। आसनसोल आर्य समाज के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया जी ने प्रतिभागियों के सफल होने की कामना की। डीएवी हाई स्कूल आसनसोल के प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार सिंह, गुप्तेश्वर तिवारी, बृजेंद्र बहादुर सिंह, राम मिलन पांडे, अशोक कुमार, सुधांशु सिंह, संजीत शर्मा, सुभाष कुमार पांडेय, आनंद सिंह, सतीश श्रीवास्तव, सहित विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।
टीम मैनेजर अभिषेक प्रसाद बर्मन जी ने बताया कि ये प्रतियोगी अपने क्षमता के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किए गए हैं। डीएवी हाई स्कूल के ताइक्वांडो शिक्षक एवं टीम प्रमुख कोच सुनील ठाकुर जी ने बताया कि एस. के. अकैडमी ऑफ़ ताइक्वांडो द्वारा यह चैंपियनशिप आयोजित हो रही है जो बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा स्वीकृत है।