ASANSOLKULTI-BARAKAR

Lachhipur Redlight से गौतम को पुलिस ने दबोचा, लिया रिमांड पर

रेडलाइट में चलता है सिक्का, कई सफेदपोशों से कनेक्शन

बंगाल मिरर, एस सिंह: Lachhipur Redlight से गौतम को पुलिस ने दबोचा, लिया रिमांड पर। कुल्टी के नियामतपुर रेड लाइट एरिया में सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य बिहार और झारखंड से भी ग्राहक अपनी रातों को रंगीन करने पहुँचते हैं, पर पिछले कुछ वर्षों से हुस्न के बाजार मे भी काफी हद तक बदलाव हुआ है। समय के  साथ ही अन्य आपराधिक गतिविधियां पनपी है। यहां जुआ अड्डा से लेकर नशे के कारोबार का मामला सामने आया है।

 वहीं आधुनिकता दौर में यहां अवैध रूप से मिनी बार खोले गये हैं, जिन मिनी बारों मे अवैध रूप से अवैध शराब दोगुने -तेगुने दामों पर तो बिगते ही हैं, साथ मे इन मिनी बारों मे अवैध रूप से जुअे अड्डे भी चलाये जाते हैं, जिस जुअे अड्डे में लाखों का खेल होता है। इस इलाके मे अवैध रूप से चल रही मिनी बारों मे फ़िल्मी गानों की धुन पर सज -धज कर एक से बढ़कर एक यौनकर्मी महिलायें अपनी हुस्न की नुमाइश करती हैं,

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौतम बिस्वास यहां काले कारोबार का बेताज बादशाह माना जाता है। जिसकी सुचना पुलिस को लगातार मिल रही थी, वहीं कुल्टी थाना पुलिस ने गौतम को धर-दबोचने के लिये कई बार छापेमारी अभियान चलाया  पर गौतम इतना चालाक निकला की वह हर बार पुलिस को चकमा देकर निकल गया, और अपनी ऊपरी पहुँच के कारण पुलिस से कहीं ना कहीं बचता रहा, पर पुलिस ने भी ठान ली थी की चाहे जो हो जाये गौतम को वह किसी भी कीमत पर गिरफ्तार कर के ही छोड़ेगी, और ठीक वैसा ही हुआ

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की कुलटी थाना ने गौतम विश्वास को धर दबोचने  के लिए  जाल बुना और उसे चारों तरफ से घेर लिया और उसे दबोच लिया, कुल्टी थाना पुलिस को गौतम के पास से दस हजार रुपए कैश मिले हैं, पुलिस ने देर रात गौतम की गिरफ़्तारी के बाद उससे कई मामलों मे पूछताछ भी की पर पुलिस को उस पूछताछ मे कोई ठोस कामयाबी नही मिली वहीं गुरुवार को पुलिस ने गौतम को आसनसोल कोर्ट मे पेश किया है, उसे तीन दिनों की रिमांड पर लिया है। बीते वर्ष रेडलाइट में नाबालिगों को बचाने के लिए की गई छापेमारी के बाद से गौतम काफी समय तक फरार थे। उसने कुछ यौनकर्मियों को अपने पक्ष में खड़कर खुद को मसीहा के रूप में पेश किया था। लेकिन आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *