Bihar-Up-JharkhandKULTI-BARAKAR

Barakar के होटल से चर्चित कोयला कारोबारी मैनेजर राय गिरफ्तार

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : ( Asansol Barakar News Today ) बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के दामाद उद्योगपति राकेश कुमार को  ब्लैकमेलिंग के आरोप में  धनबाद जिले के चर्चित कोयला कारोबारी मैनेजर राय को पुलिस ने  गिरफ्तार किया। ब्लैकमेलिंग के आरोप में कोयला कारोबारी मैनेजर राय को धनबाद पुलिस ने आज सुबह बराकर के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है।

file photo courtesy social media

 कोयला कारोबारी मैनेजर राय के खिलाफ गोविंदपुर थाना में न्यूज 11 के मालिक अरुप चटर्जी के साथ मामला दर्ज हुआ था। अरुप चटर्जी को धनबाद पुलिस दो दिन पूर्व ही रांची से गिरफ्तार कर चुकी थी। आज पुलिस ने मैनेजर राय को गरफ्तार कर लिया है.मैनेजर राय के खिलाफ आरोप है कि इन्होंने ही अरुप को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया था। इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वह राकेश ओझा को धमकी दे रहे थे। फिलहाल इस मामले में गोविंदपुर थाने में धनबाद पुलिस गिरफ्त में आए कोयला कारोबारी मैनेजर राय से पूछताछ कर रही है। 

वहीं अरूप चटर्जी की आज कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। अरूप चटर्जी की पत्नी ने कोर्ट में  रिट कल दायर की है। अरूप चटर्जी को धनबाद पुलिस ने शनिवार की देर रात रांची के गोंदा थाना क्षेत्र स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया था. अरूप चटर्जी के ऊपर ब्लैक मेलिंग करने के आरोप में गोविंदपुर थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया था, जिसके आधार पर गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल अरूप चटर्जी जेल में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *