ASANSOL

मारवाड़ी युवा मंच और श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर

बंगाल मिरर, आसनसोल :  गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा और श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से राहालेन स्थित श्रीश्याम मंदिर में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस संदर्भ में रक्तदान संयोजक रोहित अग्रवाल ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उनकी संस्था की तरफ से रक्तदान शिविर का लगातार आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा पूरे हिंदुस्तान में मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो आगे भी जारी रहेगा। 

उन्होंने बताया कि इस शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, साउथ ट्रैफिक गार्ड के सोमनाथ लायक, दीपक तोदी, हरिनारायण अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल, आनंद पारीक, अभिषेक केडिया, सचिव संदीप दारूका, सत्यजीत बागड़ी, कुणाल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल,राहुल अग्रवाल, आदित्य केडिया, प्रदीप अग्रवाल, मारवाड़ी महिला समिति के रीना अग्रवाल, स्वीटी अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

Leave a Reply