Tea Advisory Council के चेयरमैन बने मंत्री मलय घटक
बंगाल मिरर, आसनसोल : उत्तर बंगाल विकास विभाग के नियंत्रण में Tea Advisory Council पुनर्गठन की अधिसूचना जारी की गई है। राज्य के कानून एवं पीडब्लूडी मंत्री मलय घटक चेयरमैन बनाया गया है। उन्हें यह दायित्व दिये जाने से समर्थकों में खुशी की लहर है। मंत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।.
वहीं विधायक कृष्ण कुमार कल्याणी को वाइस चेयरमैन, अरूप विश्वास, (मंत्री खेल और युवा मामले विभाग) चंद्रिमा भट्टाचार्य, (मंत्री, वित्त विभाग, एच एंड एफडब्ल्यू विभाग, एल एंड एलआर और आरआर एंड आर विभाग, योजना और सांख्यिकी विभाग) , बुलु चिक बारैक, (मंत्री (आईसी), बीसीडब्ल्यूडी और टीडी विभाग) शांता छेत्री, (सांसद, राज्यसभा), ऋतब्रत बनर्जी, (पूर्व सांसद, राज्यसभा) सौरव चक्रवर्ती। (पूर्व विधायक), अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव (श्रम विभाग) अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव। (एल एंड एलआर एंड आरआर एंड आर विभाग) अतिरिक्त मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव। (आईसी एंड ई विभाग) को सदस्य तथा अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव, (उत्तर बंगाल विकास विभाग) को संदस्य संयोजक का दायित्व दिया गया है।