ADPC : पलाश पर गिरी गाज, राजीव फरीदपुर ओसी
छह सब इंस्पेक्टरों का फेरबदल
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Asansol Durgapur Police News ) ADPC : पलाश पर गिरी गाज, राजीव फरीदपुर ओसी। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के छह सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की अदला-बदली की गई है। फरीदपुर थाना का प्रभारी राजीव भट्टाचार्या को बनाया गया है। जो मलानदिघी फांड़ी प्रभारी थे। वहीं फरीदपुर थाना प्रभारी रहे पलाश मंडल को दक्षिण थाना में भेजा गया है। बुद्धेव गाईन को मलानदिघी फाड़ी प्रभारी बनाया गया है। हेमंत दत्ता को फिर से दक्षिण थाना में लाया गया है।



देखें सूची
