ASANSOLBihar-Up-JharkhandKULTI-BARAKAR

IRCTC Swadesh Darshan Train : कुल्टी से वैष्णो देवी, अमृतसर, कोलकाता से 5 ज्योतिर्लिंग, शिरडी, द्वारका दर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल : IRCTC Swadesh Darshan Train आईआरसीटीसी द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। जिससे पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के लोग  वैष्णो देवी के साथ-साथ अमृतसर की भी यात्रा कर सकेंगे । वहीं कोलकाता से दुमका और भागलपुर होकर महाकाल, सोमनाथ, ज्योतिर्लिंग समेत पांच ज्योतिर्लिंग, द्वारका, शिरडी, शनि शिंगणापुर और स्टैच्यू आफ यूनिटी का भ्रमण कर सकेंगे।

IRCTC Swadesh Darshan Train

IRCTC Swadesh Darshan Train 7 अक्टूबर 2022 को रांची से

वैष्णो देवी के साथ-साथ अमृतसर की ट्रेन 7 अक्टूबर 2022 को रांची से खुलेगी। इसके उपरांत धनबाद, कुल्टी, जसीडीह होते हुए वैष्णो देवी और अमृतसर पहुंचेगी। इसमें  प्रति व्यक्ति 12 हजार 330 रुपया बजट श्रेणी के लिए 14 हजार 60 रुपया स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए और 28 हजार 362 कंफर्ट श्रेणी के लिए 7 दिनों के लिए यात्रा के लिए निर्धारित किया गया है। यह पूरा कार्यक्रम 6 रात और 7 दिनों का होगा। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रांची, धनबाद, कुल्टी, जसीडीह को बोर्डिंग प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं।

  आईआरसीटीसी के चीफ सुपरवाइजर टुरिज्म सौरव चटर्जी, चीफ सुपरवाइजर कैटरिंग निखिल सोनार ने  कहा कि जिसके अंतर्गत माता वैष्णो देवी, अमृतसर के दर्शन कराए जाएंगे। इस यात्रा में यात्रियों को ट्रेन से आने जाने के लिए ट्रेन यात्रा रात्रि विश्राम के लिए रहने के लिए आवास, घूमने के लिए नॉन एसी बस, शाकाहारी भोजन, नाश्ता, दोपहर एवं रात का भोजन और यात्रा बीमा की सुविधा दी जाएगी। 

ज्योतिर्लिंग यात्रा स्पेशल ट्रेन को 6 नवंबर Kolkata से

 ज्योतिर्लिंग यात्रा स्पेशल ट्रेन को 6 नवंबर से चालू करने का निर्णय लिया गया है। ज्योतिर्लिंग यात्रा स्पेशल ट्रेन का कार्यक्रम 11 रात 12 दिन का होगा। जिसके अंतर्गत 5 ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थान जैसे उज्जैन महाकाल, ओमकारेश्वर, सोमनाथ द्वारका, नागेश्वर, त्रंब्यकेश्वर, शिरडी, शनि शिंगणापुर, स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन कराए जाएंगे। उपरोक्त यात्रा दिनांक 6 नवंबर को भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन द्वारा कोलकाता से प्रारंभ होकर दुमका, भागलपुर, जमालपुर होते हुए जाएगी।

इसमें  प्रति व्यक्ति 22 हजार 10 रुपया स्टैंडर्ड के लिए और 35 हजार 20 रुपये कंफर्ट के लिए 12 दिनों की यात्रा के लिए तय  किया गया है।  कोलकाता से प्रारंभ होकर दुमका, भागलपुर, जमालपुर को बोर्डिंग प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *