West Bengal : पिकअप वैन में शॉर्ट सर्किट 10 कांवड़ियों की मौत
बंगाल मिरर, कूचबिहार: ( West Bengal News) पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में दर्दनाक हादसे में 10 कांवड़ियों की मौत हो गई तीसरे सोमवार के जलाभिषेक से पहले ही हादसे से भारी शोक का माहौल है जलपेश मंदिर जाते समय पिकअप वैन में शॉर्ट सर्किट से 10 कांवड़ियों की मौत हो गई. घटना रविवार देर रात चांगराबंधा इलाके की है। 6 लोगों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर किया गया।













पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार को करीब 18 कांवड़िए कूचबिहार के शीतलकुची से पिकअप वैन में सवार होकर जलपेश की ओर जा रहे थे. कुछ तीर्थयात्रियों ने दावा किया कि चांगराबंधा में धरला ब्रिज के पास जनरेटर से कार शॉर्ट सर्किट हो गई। मामले की भनक लगते ही चालक ने बीमार को चंगरबंधा अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने 10 को मृत घोषित कर दिया। मृतकों का घर शीतलकुची में है। 6 लोगों को गंभीर हालत में जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर किया गया है। मेखलीगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी अरिजीत पाल चौधरी ने कहा, ”पिकअप वैन में शॉर्ट सर्किट होने से एक साथ 10 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।”

