ASANSOL

Asansol के 4 पार्षद ईडी के रडार पर, कोयला तस्करी मामले में !

बंगाल मिरर, एस सिंह ः Asansol के 4 पार्षद ईडी के रडार पर, कोयला तस्करी मामले में ! कोयला तस्करी के मामले की जांच को लेकर दिल्ली में हुई बैठक के बाद केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी अधिक सक्रिय हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही केन्द्र एजेंसी बड़ी कार्रवाई कर सकती है। उनके रडार पर कई और मंत्री तथा विधायकों के साथ ही आसनसोल नगरनिगम के चार पार्षद भी हैं। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार ईडी इन चार पार्षदों को तलब कर सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार आसनसोल के चार पार्षद शासक दल से जुड़े हैं। इसमें महिला पार्षद भी है। इस खबर के बाद से ही राजनीतिक माहौल गर्म है। इसे लेकर पूरे शिल्पांचल में हड़कंप मचा हुआ है। हर कोई दबी जुबान में पूछ रहा है कि आखिरकार यह लोग कौन है। हालांकि इसे लेकर ईडी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है वहीं कोलकाता में ईडी की चार टीमें अलग-अलग तलाशी अभियान चला रही है। वहां एसएससी घोटाले को लेकर जांच तेज कर दी गई है। उस मामले में भी कई पूर्व छात्र नेता रडार पर हैं। अब देखना है कि आगे क्या कार्रवाई होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *