NCWA XI : कोयला मंत्री से मिले यूनियन नेता
बंगाल मिरर, आसनसोल : NCWA XI : कोयला मंत्री से मिले यूनियन नेता। कोयला कमागारों के लंबित वेतन समझौता ( Coal Wage Agreement ) समेतअन्य मुद्दों को लेकर केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि मंगलवार को केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिले। कोयला मंत्री के साथ हुई बैठक में सीटू के डीडी रामांनदन, के. लक्ष्मा रेड्डी (बीएमएस), नाथूलाल पांडेय (एचएमएस), आरसी सिंह (एटक) सम्मिलित हुए। कोल सचिव अनिल जैन और कोयला अपर सचिव नागराजन भी उपस्थित थे।
बैठक में शामिल एटक नेता आरसी सिंह के हवाले से एटक नेता रमेश सिंह ने बताया कि कोयला श्रमिकों के वेतन समझौता को लेकर कोयला मंत्री ने कोयला मंत्रालय के सचिव को विशेष निर्देश दिये। 15 मिनट की बातचीत के दौरान कोयला मंत्री ने कोयला सचिव को निर्देश दिया कि जेबीसीसीआई बैठकों की अवधि को बढ़ायें। उन्होंने बैठक में तेजी लाने को भी कहा।
इस दौरान सीटू की ओर से जहां एनसीएल में डंपर आपरेटर के फिस्टड टाइम एम्पलायमेंट का मुद्दा उठाया गया। वहीं बीएमएमस ने मात्र तीन फीसदी एमजीबी को लेकर कड़ी आपत्ति जताई। इसके साथ ही कोल इंडिया की अधिकांश कंपनियों में कार्मिक निदेशक न होने की जानकारी भी दी गई।