Asansol उपचुनाव के लिए मेयर ने फूंका चुनावी बिगुल
बंगाल मिरर,भानु प्रताप सिंह, जामुड़िया:– आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या छह में होने वाले पार्षद उपचुनाव को लेकर गुरुवार को मेयर सह बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने बेनाली कोलियरी इलाके में एक कर्मी सभा का अयोजन कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है। मौके पर तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थी सह बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय के साथ जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, पार्षद शेख शानदार, अब्दुल हाउस, भोला कुमार हेला, राजू गोस्वामी, राखी कर्मकार, सुब्रत अधिकारी, मृदुल चक्रवर्ती, छह नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद संजय बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया ब्लॉक एक अध्यक्ष साधन राय, प्रेमपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में तृणमूल कर्मी एवं समर्थक उपस्थित थे।
मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि यह पूरे जामुड़िया को सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि विधान उपाध्याय जैसे एक हसमुख, मिलनसार एवं बेदाग छवि वाले मेयर पद के लिए प्रार्थी हम सभी को मिला है। इनके जीत से सिर्फ छह नंबर वार्ड ही नहीं बल्कि जामुड़िया विधानसभा का सभी 13 वार्डो में एतिहासिक विकास की धारा प्रवाहित होगी। उन्होंने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीपीएम रोड़ पर कहीं दिखाई भी नहीं देती एवं भाजपा की हालत खराब है, इसलिए जामुड़िया विधानसभा में विरोधी शून्य है।
उन्होंने कहा कि इस कर्मी सभा से मैं विजय की घोषणा करते हुए दावा करता हूं कि मेयर विधान उपाध्याय 9 हजार वोटो से जीत हासिल करेंगे। वहीं विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि नगर पालिका चुनाव के दौरान हमें नहीं पता होता है कि मेयर कौन बनेगा, इसलिए हम अपने पार्षद को ही वोट देते हैं। सभी को सभी सुयोग नहीं मिलता है, परंतु छह नंबर वार्ड के लोगों को पहली बार सीधे तौर पर मेयर को वोट देने का अवसर मिला है। यह इस वार्ड के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, इसमें कोई चूक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं एक ग्रामीण अंचल का रहने वाला व्यक्ती हूं एवं ग्राम अंचल से ही चुनाव लड़ने आया हूं, इसका सम्मान यहां के लोगों को रखना होगा एवं जिस तरह मुस्कुराते हुए सिर उठाकर यहां आया हूं, उसी तरह मुस्कुराते हुए सिर उठाकर यहां से जीत कर जाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आपसी गुटबाजी भुलाकर किसी व्यक्ती विशेष के आधार पर नहीं, बल्कि तृणमूल कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। वहीं