ASANSOLKULTI-BARAKAR

Asansol के 4 अवैध हथियार सहित लच्छीपुर में पकड़ाये

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी 🙁 Four persons Arrested from Lachhipur with illegal Arms ) Asansol के 4 अवैध हथियार सहित लच्छीपुर में पकड़ाये आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के लच्छीपुर इलाके से पिछले तीन-चार दिनों में दो गिरफ्तारियां आग्नेयास्त्रों के साथ हो चुकी हैं. नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने एक साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है आरोपियों को गुरुवार रात लच्छीपुर दिशा क्षेत्र के पीछे से गिरफ्तार किया गया.उनके पास से एक तमंचा सहित तीन गोलियां बरामद की गयी हैं.

हालांकि नियामतपुर चौकी की पुलिस ने तीन-चार दिन पहले तमंचे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. हालांकि गुरुवार को चार लोगों की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, लेकिन इससे जनता की चिंता बढ़ती जा रही है नियमतपुर पुलिस ने नियमतपुर क्षेत्र में बार-बार आग्नेयास्त्रों की बरामदगी की जांच शुरू कर दी है

गिरफ्तार चार लोगों में रेलपार के आरके डंगाल निवासी बिजय पासवान, डिपोपाड़ा के विश्वजीत धारा उर्फ बाबू, मुर्गासाल के सुरेन्द्र सिंह तथा मोहिशीला के आर्याशीष महापात्रा है। चारों आसनसोल शहर के विभिन्न हिस्सों के लोग हैं। सवाल यह है कि यह चारों अवैध हथियार के साथ लच्छीपुर में क्या करने गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *