Indian Railways : पूछताछ केंद्र अब जानें जाएंगे इस नाम से
आसनसोल रेलवे स्टेशन समेत मंडल में सभी रेल स्टेशन बोर्ड लगाने का काम शुरू
बंगाल मिरर, आसनसोल: Indian Railways : पूछताछ केंद्र अब जानें जाएंगे इस नाम से। रेलवे पूछताछ केंद्र का नाम बदलने जा रहा है यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने वाले पूछताछ केंद्र अब सहयोग के रूप में जाने जाएंगे इससे संबंधित निर्देश सभी जोन के महाप्रबंधक को भेजा गया है
आसनसोल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती ने बताया कि रेल बोर्ड से आए निर्देश अनुसार पूर्व रेलवे मुख्यालय से आसनसोल रेल मंडल निर्देश आया है कि सभी आसनसोल मंडल के रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र को बदल कर सहयोग रखा जाएगा इसी को लेकर पूरे आसनसोल मंडल में जितने भी रेल स्टेशन पूछताछ केंद्र है सब को चेंज कर कर सहयोग नाम का बोर्ड लगाने को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है या वोट काफी चमकदार और सुंदर सा होगा बहुत जल्दी या बोर्ड लगाया जाएगा उन्होंने बताया कि सहयोग शब्द एक अच्छा शब्द है हर प्रकार का यहां से सहयोग मिलेगा आसनसोल मे सब से पहले लगाया जाएगा
रेलवे ने बदला पूछताछ केंद्र का नाम, सभी जोन को जारी किये निर्देश
भारतीय रेलवे ने पूरे देश में पूछताछ केंद्रों का नाम दिया है। जिसके आदेश सभी जोनों को दे दिए गए हैं। जानिए पूछताछ केंद्रों को अब क्या कहा जाएगा। पूरे देश के लिए रेलवे ट्रांसपोर्टेशन का अहम माध्यम है और देश में करोड़ों लोग रोजाना इसका इस्तेमाल करते हैं।
अगर आपको भी ट्रेन से कहीं जाना हो, तो गाड़ी किस प्लेटफॉर्म पर आएगी से लेकर गाड़ी कितनी देर में आएगी, ऐसे तमाम जानकारियों के लिए आप रेलवे स्टेशन पर मौजूद पूछताछ केंद्र का रुख करते हैं।
यह पूछताछ केंद्र आपकी सभी तरह के सवालों का सिंगल स्टॉप सॉल्यूशन देते हैं. हालांकि रेलवे के इन पूछताछ केंद्रों को ‘सहयोग’ (Sahyog) नाम से जाना जाएगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने बकायदा सर्कुलर भी जारी कर दिया है।अब पूछताछ केंद्र होंगे सहयोग (Sahyog)। रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने सोमवार को जारी एक सर्कुलर में कहा है कि सभी जोन में रेलवे स्टेशनों पर पाए जाने वाले रेलवे पूछताछ केंद्रों को अब ‘सहयोग’ (Sahyog) केंद्र के नाम से जाना जाएगा।
वही देश भर के 40 स्टेशनों को मिनी शॉपिंग मॉल के रूप में विकसित किया जा रहा है जहां लोगों के मनोरंजन से लेकर आराम करने की व्यवस्था रहेगी इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है बहुत जल्द ही यह स्टेशन रेल यात्रियों को नई सेवा उपलब्ध कराएंगे